हरिद्वार, नवम्बर 13 -- हरिद्वार, संवाददाता। सुभाषनगर के एक जिम में युवती से अश्लील हरकत करने और बाद में उसका पीछा करने के मामले में कोर्ट आदेश पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली क्षेत्र की एक कॉलोनी निवासी युवती ने अदालत में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि 24 जून को वह सुभाषनगर के एक जिम में व्यायाम कर रही थी। इस दौरान वहां मौजूद अजीम अहमद निवासी जमालपुर खुर्द, रानीपुर ने उसके साथ अश्लील टिप्पणियां कीं। जब उसने विरोध किया तो अजीम ने गाली-गलौज की और जिम ट्रेनर से भी धक्का-मुक्की की। युवती ने आरोप लगाया कि 13 अगस्त की सुबह जब वह बाजार जा रही थी तो अजीम ने फिर उसका पीछा किया। त्रिमूर्ति नगर मंदिर के पास उसने स्कूटी रोककर जबरन उसे अपनी स्कूटी पर बैठाने की कोशिश की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रक...