बुलंदशहर, जुलाई 16 -- कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के मंदिर रोड पर जिम से वापस आ रहे युवक पर कुछ लोगों ने फायरिंग कर घायल कर दिया था। मामले में पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। साथ ही उनके पास से बााइक और एक तमंचा मय एक खोखा कारतूस बरामद किया है। कोतवाली खुर्जा नगर प्रभारी राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि विगत 13 जुलाई को विनोद कुमार पुत्र सुन्दर सिंह निवासी ग्राम ढाकर थाना खुर्जा नगर जनपद बुलन्दशहर ने थाना खुर्जा नगर पर तहरीर देकर बताया था कि 12 जुलाई की शाम को उसके चचेरा भाई मलखान जिम करके वापस घर जा रहा था। इसी दौरान कुछ लोगों ने मलखान पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर कर दिया। जिससे वह गोली लगने से घायल हो गया। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। पुलिस...