चंदौली, अगस्त 13 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय के सेंट्रल कॉलोनी स्थित जीआरपी बैरक के समीप सोमवार की देर रात पुलिस ने जिम संचालक की हत्या के वांछित एक आरोपी को असलहा और कारतूस के साथ गिरफ्तार कर लिया। इस हत्याकांड में शामिल अब तक आठ आरोपी गिरफ्तार कर जेल भेजे जा चुके हैं। अब भी घटना में शामिल दो आरोपी फरार चल रहे हैं। पुलिस उनकी तलाश कर रही है। अलीनगर के डिहवा गांव निवासी रामचंद्र यादव के 37 वर्षीय पुत्र अरविंद उर्फ बिंदू यादव को 21 जुलाई की देर रात पैसे के लेनदेन को लेकर बदमाशों ने धरना स्थित जिमखाना पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। पीड़ित परिवार की तहरीर पर पुलिस मुगलसराय के सिकटिया गांव निवासी श्याम सिंह यादव उर्फ कल्लू, ब्रिजेश यादव, काजू यादव, राजू यादव, बाबा यादव उर्फ राम अवध यादव उर्फ घूरे, पंकज यादव, रोहित यादव, ओम प्रकाश यादव ...