काशीपुर, अक्टूबर 10 -- काशीपुर। एक महिला ने जिम संचालक पर कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ मिलाकर दुष्कर्म करने का आरोप लगाया है। मामले में महिला ने सीएम पोर्टल, एसएसपी और थाना पुलिस को तहरीर दी है। शहर क्षेत्र निवासी एक महिला ने अधिवक्ता के माध्यम से सीएम पोर्टल व एसएसपी व थाना पुलिस को डाक के माध्यम से शिकायती पत्र भेजा है। जिसमें कहा कि वह तलाकशुदा है। वह अपने बच्चों को मेहनत-मजदूरी करके पढ़ा लिखा रही है। अप्रैल 2024 को नगर स्थित एक जिम संचालक ने उसे बतौर जिम प्रबंधक के रूप में नियुक्त किया था। 11 जुलाई 2024 को जिम संचालक ने जिम में लगे सीसीटीवी कैमरे बंद कर उसे कोल्ड ड्रिंक पीने को दी। जिसके बाद वह बेहोश हो गई। आरोप है कि उसके बाद आरोपी ने उसे साथ दुष्कर्म किया। होश आने पर विरोध किया तो अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दी। उसने कई बार दु...