चंदौली, जुलाई 23 -- पीडीडीयू नगर, संवाददाता। मुगलसराय कोतवाली क्षेत्र के धरना गांव में बीते सोमवार की देर रात 11 बजे आधा दर्जन से अधिक बदमाशों ने पैसे के लेनेदेन को लेकर जिम संचालक की गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके साथ ही जिम संचालक के पिता को धमकी देने के साथ थार गाड़ी पर पथराव के साथ कई राउंड गोली चलाकर फरार हो गये। घटना के बाद मृतक के छोटे भाई की तहरीर पर पुलिस आठ लोगों पर नामजद और तीन अज्ञात पर मुकदमा दर्ज कराया गया है। पुलिस मुकदमा दर्जकर आरोपियों की तलाश में संभावित जगहों पर दबिश दे रही है। पुलिस कुछ लोगों को हिरासत में लेकर भी पूछताछ भी कर रही है। अलीनगर थाना क्षेत्र के डिहवा गांव के रहने वाले रामचंद्र यादव के तीन पुत्रों में 37 वर्षीय अरविंद उर्फ बिंदू यादव, दीपक यादव और राजू यादव है। रामचंद्र यादव का बड़ा पुत्र अरविंद काफी दिनों स...