बुलंदशहर, दिसम्बर 16 -- नगर क्षेत्र में एक जिम संचालक की चांदपुर रोड स्थित रेलवे क्रासिंग पर संदिग्ध परिस्थितियों में मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। जिम संचालक मंगलवार सुबह अपने जिम पर आया और कुछ देर रूकने के बाद कहीं जाने के लिए निकला था। पुलिस ने हादसे के संबंध में जांच शुरू कर दी है। नगर क्षेत्र के चांदपुर रोड निकट शिव मंदिर निवासी प्रवीण कुमार कचहरी के निकट अपना जिम संचालित करते थे। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे प्रवीण कुमार घर से अपनी जिम पर आ गए थे। कुछ देर जिम पर रुकने के बाद प्रवीन कहीं जाने के लिए निकले थे। सुबह करीब सात बजे उनके घर के ही निकट स्थित रेलवे ट्रैक पर प्रवीण को कुछ लोगों ने टहलते हुए देखा था। उसी दौरान मेरठ की ओर से आ रही मालगाड़ी ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने शव को पो...