बरेली, नवम्बर 21 -- बरेली, मुख्य संवाददाता। समुदाय विशेष के जिम ट्रेनर से साथ विवाहित युवती के मिलने पर गुरुवार रात मिनी बाईपास स्थित जिम में बवाल हो गया था। इस मामले में युवती के भाई ने थाना इज्जतनगर में जिम संचालक, समुदाय विशेष के ट्रेनर और उनके अज्ञात साथियों पर रिपोर्ट लिखाई है। फतेहगंज पश्चिमी निवासी युवक ने आरोप लगाया है कि उनकी विवाहित बहन को पांच नवंबर को जिम ट्रेनर शोएब गुरुग्राम से बहलाकर ले आया था। वे लोग उसे ढूंढ रहे थे तो इंस्टाग्राम की एक रील के जरिये उसके मिनी बाईपास पर एयू जिम में होने की बात सामने आई। गुरुवार रात वह जिम पहुंचे तो उनकी बहन ट्रेनर शोएब और जिम संचालक अभय उपाध्याय के साथ मिली। वह अपनी बहन को ले जाने लगे तो शोएब ने पीछे से उन पर हमला कर दिया और जिम संचालक ने गालीगलौज की। उनके साथ धक्कामुक्की कर मारपीट की और सी...