नई दिल्ली, दिसम्बर 18 -- वर्कआउट करते समय हार्ट अटैक के मामले आपने खूब सुने होंगे लेकिन क्या आंखों की रोशनी जाने का मामला सुना है। जी हां, हाल में ही मामला आया है, जिसमें दिल्ले में रहने वाले 27 साल के लड़के ने जिम में वेटलिफ्टिंग करते समय आंखों की रोशनी खो दी। इससे पहले उसे न आंखों में कोई दर्द था, न कोई अन्य परेशानी। बस उसने भारी वजन उठाने के लिए जैसे ही पूरा दम लगाया, वैसे ही उसे महसूस हुआ कि एक आंख से धुंधला दिख रहा है, साफ नहीं दिखाई दे रहा, जबकि दूसरी आंख बिल्कुल सही थी। ऐसे में वह फौरन डॉक्टर के पास भागा, दिल्ली एम्स के आई सर्जन डॉ. आशीष मार्कन ने वल्साल्वा रेटिनोपैथी डायग्नोज किया है।क्या कहते हैं आई सर्जन दिल्ली एम्स के आई सर्जन डॉ. आशीष मार्कन ने जांच करने के बाद बताया कि युवक की आंख में pre-retinal (subhyaloid) hemorrhage था, ज...