किशनगंज, दिसम्बर 6 -- किशनगंज। संवाददाता शहर के डेमार्केट स्थित एक जिम के बाहर एक महिला के साथ छेड़खानी और मारपीट किए जाने का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित महिला के बयान के आधार पर सदर थाना में शुक्रवार को एक युवक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई है। आरोपित युवक कागजिया बस्ती का निवासी बताया जा रहा है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार पीड़िता रोजाना की तरह जिम में वर्कआउट करने पहुंची थी। इसी दौरान जिम में मौजूद एक युवक ने कथित रूप से उसके साथ अभद्र हरकतें करनी शुरू कर दीं। महिला ने आरोप लगाया कि युवक ने न सिर्फ उससे जबरन बातचीत करने की कोशिश की, बल्कि उसका पर्स भी छीनने का प्रयास किया। विरोध करने पर उसके साथ मारपीट भी की गई। महिला ने बताया कि आरोपी युवक काफी दिनों से उसका पीछा कर रहा था और मौके तलाश कर उससे बातचीत करने अथवा परेशान करने की कोशिश करत...