चंदौली, जून 13 -- बबुरी, हिन्दुस्तान संवाद। बबुरी थाना क्षेत्र के अकोढ़वा गांव में जिम में पानी पीने को लेकर दो पक्ष के युवकों में कहासुनी हो गई। विवाद बढ़ने पर मारपीट हो गई। जिसमें मनबढ़ युवकों ने 17 वर्षीय राजकुंवर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। घटना की जानकारी होते ही पड़ोस में ही घायल युवक के पिता नामवर और भाई आदर्श मौर्या मौके पर पहुंचे। मना करने पर तीन-चार की संख्या में मौजूद मनबढ़ों ने उनको भी जमकर पिटाई कर दी और वह भी घायल हो गए। पीड़ित परिवार ने बबुरी थाने में तहरीर दी है। पीड़ितों का कहना है कि तहरीर देकर शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने अभी कोई कार्रवाई नहीं की है। घटना को लेकर क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...