संभल, जुलाई 17 -- कोतवाली के जारई रोड पर चोरों ने जिम में नकब लगाकर तीन हजार की नगदी समेत करीब 40 हजार की चोरी कर ले गए। चोरों ने इस जिम में चौथी बार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है। जबकि एक माह पूर्व जिम के सामने मेडीकल की दुकान में चोर कर चुके हैं चोरी। पुलिस ने मौके पर पहुंच कर ली घटना की जानकारी। चोरी की तहरीर कोतवाली में दी गई है। कान्हाधाम निवासी हर्षित शर्मा पुत्र गोपाल शर्मा जारई गांव निवासी नरेश शर्मा के हाल में जिम चलाता है। मंगलवार की रात 9.30 बजे हर्षित जिम को बंद करके गया था। सुबह 5.30 बजे दोस्त चिराग चाबी लेकर जिम खोलने पहुंचा तो उसने देखा की साइड की दीवार में नकब लगा हुआ है। चिराग ने इसकी जानकारी हर्षित को दी। हर्षित मौके पर पहुंचा और इस दौरान पुलिस व अन्य लोग भी जिम पहुंच गए। चोर नकब लगाकर इंवर्टर, बैंटरी, प्रोटीन के डिब्ब...