आगरा, दिसम्बर 6 -- सौ फुटा पृथ्वीनाथ (शाहगंज) स्थित एक जिम में संचालक की हत्या का प्रयास हुआ। चार युवकों ने धावा बोला। दो गोलियां चलाईं। घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद है। गोलियां दीवार में लगी थीं। पुलिस ने मामूली धारा में मुकदमा दर्ज किया है। जबकि घटना जानलेवा हमले की है। गोली चलाने से पहले आरोपियों ने फोन करके धमकी भी दी थी। पंचशील कालोनी दौरेठा निवासी सोबरन सिंह ने मुकदमा दर्ज कराया है। मुकदमे में अमित ठाकुर, मयंक, राजा व शुभम को नामजद किया गया है। सोबरन सिंह ने पुलिस को बताया कि उनके बेटे राहुल व प्रकाश जिम चलाते हैं। करीब एक माह पहले अमित व शुभम के साथ एक युवती जिम में आई थी। वे लोग युवती के साथ जिम में अश्लील व्यवहार कर रहे थे। बेटों ने इस बात पर टोक दिया। उन्हें जिम से जाने के लिए बोल दिया। शुभम और अमित ने धमकी दी थी कि जिम बंद करा द...