मेरठ, अगस्त 29 -- दो माह पहले ब्रह्मपुरी क्षेत्र स्थित जिम के अंदर करंट लगने से हुई युवक की मौत के मामले में जिम मालिक ने मृतक के परिजनों पर झूठी तहरीर देने का आरोप लगाया है। जिम मालिक का कहना है मृतक के परिजनों ने उसे हादसे का जिम्मेदार ठहराते हुए थाने में तहरीर दी है, जबकि घटना के समय वह अस्पताल में भर्ती था। जिम मालिक ने प्रकरण की जांच कराए जाने की मांग की है। शकूर नगर निवासी काशिफ अली ने बताया उसका क्षेत्र में बिग बॉस फिटनेस नाम से जिम है। इसे उसने साकिब कुरैशी नामक व्यक्ति को किराए पर दिया हुआ है। जिम में पिछले तीन साल से अमन कसरत करने आता था। काशिफ के मुताबिक छह जून को जिम में रखे कूलर से उतरे करंट की चपेट में आकर अमन की मौत हो गई थी। इसके बाद स्थानीय लोगों ने हादसे में मौत की बात कहते हुए मृतक के परिजनों को समझाकर बिना पोस्टमार्टम ...