नई दिल्ली, जनवरी 26 -- जिम में यौन शोषण और धर्मांतरण मामले में गिरफ्तार मास्टरमाइंड इमरान को रविवार देर शाम मिर्जापुर सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। कोर्ट ने उसे 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया है। पुलिस अब इमरान से मामले में पूछताछ की तैयारी में जुटी है। इरफान को दुबई भागते समय शुक्रवार को दिल्ली एयरपोर्ट से पकड़ा गया था। पुलिस की जांच का केंद्र धर्मांतरण के लिए फंडिंग और विदेश कनेक्शन के साथ ही इनका नेटवर्क खंगालना है। जिम की आड़ में यौन शोषण और धर्मांतरण कराने के गिरोह का मास्टरमाइंड इमरान खान केजीएन जिम की तीन सीरीज चलाता था। इमरान और अशफाक उर्फ लकी को पुलिस ने भगोड़ा घोषित कर 25-25 हजार रुपए का इनाम घोषित किया था। पकड़े जाने के भय से इमरान पत्नी और बच्चों के साथ दुबई भागने की फिराक में था। दिल्ली पुलिस ने उसे 23 जनवरी को एयरपोर...