रांची, अगस्त 10 -- रांची, प्रमुख संवाददाता। धुर्वा में कार की टक्कर लगने से बाइक सवार सेंट्रल स्कूल के 10वीं के छात्र की मौत हो गई। शनिवार सुबह हुई इस घटना पर उसके भाई ने जगन्नाथपुर थाने में कार चालक पर केस दर्ज कराया है। हालांकि हादसे के बाद भाग रहे कार चालक को लोगों ने पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। बताया गया कि छात्र मोहम्मद एहतेशाम आलम सुबह में बाइक से पुराना विधानसभा मार्ग से होते हुए जिम जा रहा था। इसी बीच तेजी से आए कार सवार ने बाइक में जोरदार धक्का मार दिया। इसमें छात्र गंभीर रूप से घायल हो गया। वहीं, कार चालक को भागता देख लोगों ने पकड़कर उसकी पिटाई शुरू कर दी। कुछ लोग घायल छात्र को एक निजी अस्पताल ले गए, लेकिन चिकित्सक ने मृत घोषित कर दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...