पलामू, अगस्त 7 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर थाना क्षेत्र के रेडमा काली मंदिर के समीप मसल फैक्ट्री जिम स्वामित्व को लेकर दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की ओर से शहर थाना में आवेदन देते हुए मामला दर्ज कराया गया है। शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि दोनों पक्षों की ओर से दिए गए आवेदन के आलोक में मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी गई है। शहर थाना प्रभारी ने बताया कि एक पक्ष के प्रभात कुमार ने अनिकेत कुमार सहित अन्य लोगों पर शहर थाना में मामला दर्ज कराया है। दूसरे पक्ष के अनिकेत कुमार ने प्रधान सक्सेना सहित अन्य लोगों के विरुद्ध शहर थाना में मामला दर्ज कराया है। दोनों पक्ष का आरोप है कि जिम बनाने में पैसा लगाये हैं लेकिन दोनों पक्ष एक दूसरे के बात को मानने के लिए तैयार नहीं है। जिम संचालक प्रभात कुमार ने रंगदारी ...