उन्नाव, अक्टूबर 11 -- उन्नाव। सिविल लाइंस निवासी अनिल कुमार सिंह ने पीडब्ल्यूडी प्रांतीय खंड के सामने संचालित जिम के शोरशराबे पर मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत की। आरोप है कि भवन मालिक और संचालक मनमाने ढंग से उसे चलवाकर आसपास के लोगों के सामने परेशानी खड़ी किए हैं। बाहर खड़े होनेवाले वाहनों से यातायात व्यवस्था प्रभावित होती है। जिम में तेज आवाज में बजनेवाले गानों से दिक्कत होती है। कई बार शिकायत करने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। ध्वनि प्रदूषण होता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...