पलामू, नवम्बर 13 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि। शहर के बारालोटा मोहल्ले में जीएलए कॉलेज मैदान में बुधवार के रात में शहर के एक जिम के पार्टनरशिप विवाद को लेकर हुई मारपीट हो गई। इसमें एक युवक गंभीर रूप से जख्मी हो गया है। ज़ख्मी की पहचान नवनीत देव के रूप में की गई है जिसका इलाज मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में चल रहा है। इस मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार कर गुरुवार को जेल भेज दिया है। आरोपियों ने पुलिस को धमकी भी दी है। मेदिनीनगर शहर थाना प्रभारी ज्योति लाल रजवार ने बताया कि गिरफ्तार होने वालों में जीएलए कॉलेज मैदान के नजदीक निवासी प्रधान कुमार, प्रशांत कुमार एवं पोखरा के अनिकेत मेहता एवं अभिषेक मेहता के नाम शामिल है। मारपीट के मामले की सूचना मिलने के बाद टाइगर मोबाइल पुलिस दोनों लोगों पक्ष के लोगों को छुड़ाने के प्रयास कर रही थी। इसी क्रम में ...