पटना, नवम्बर 8 -- राजीव नगर थाना क्षेत्र के रोड नंबर 18 में उस वक्त सनसनी फैल गई, जब एक जिम के दरवाजे पर टंगे थैले से रोने की आवाज आने लगी। लोगों ने पास जाकर देखा तो थैले के अंदर दो से तीन दिन की नवजात बच्ची थी। जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह किसी ने जिम के दरवाजे पर थैला टांगकर फरार हो गया। कुछ देर बाद बच्ची की रोने की आवाज सुनकर आसपास के लोग जुटे और जिम मालिक को सूचना दी। थैला खोलने पर सभी हैरान रह गए जब अंदर नवजात बच्ची मिली। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और बच्ची को बाहर निकालकर दूध पिलाया। मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची को अपने संरक्षण में लेकर बाल कल्याण समिति (सीडब्ल्यूसी) को सौंप दिया। राजीव नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि नवजात बच्ची पूरी तरह स्वस्थ है और उसे सीडब्ल्यूसी को सौंप दिया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से...