मुख्य संवाददाता, सितम्बर 27 -- यपी के आगरा में एक जिम संचालक ने आत्महत्या कर ली। कमला नगर मेन मार्केट स्थित बीस्ट फिटनेस जिम के संचालक भरत सिंघानिया (35) का शव शुक्रवार को जिम में फंदे पर लटका मिला। जिम कर्मियों ने उन्हें फंदे से उतारा और हॉस्पिटल लेकर गए। वहां डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस जिम के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है। जांच के दौरान मौके पर सुसाइड नोट नहीं मिला। शास्त्रीपुरम स्थित मंगलम आधार स्थित फ्लैट नंबर 1004 निवासी भरत सिंघानिया बॉडी बिल्डर थे। पहले न्यू आगरा क्षेत्र स्थित एक जिम में ट्रेनर थे। बाद में उन्होंने कमला नगर में बीस्ट फिटनेस नाम से जिम खोली थी। एसओ कमला नगर सुनीत शर्मा ने बताया कि भरत शर्मा अपने केबिन में लटके हुए मिले। यह भी पढ़ें- आधी रात घर में घुसे युवकों ने सो रही नाबालिग बहनों को कमरे में खींचा,धमका कर र...