शामली, फरवरी 13 -- जिम कर गांव वापस लोट रहे युवक से आरोपी युवकों ने मारपीट कर दी। जिससे युवक का हाथ टूटने से गंभीर घायल हो गया। जिसको स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र पर भर्ती कराया। गंभीर चोट के चलते घायल को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया। उपचार के बाद थाने पहुत घायल के भाई ने थाने मे तहरीर देकर कार्यवाही की मांग की है। थानाभवन के गांव हसनपुर लुहारी निवासी निवासी अंकित पुत्र राजेश सैनी नी थाने मे तहरीर दी कि गत 10 फरवरी की शाम लगभग 6:30 बजे पीड़ित का बडा भाई अनुज पुत्र राजेश सैनी अपने गांव हसनपुर लुहारी से कस्बा जलालाबाद मे जिम करने के लिए गया था। जिम से कसरत करने के बाद लगभग 8 बजे वापस अपने गांव हसनपुर लुहारी आते हुए जलालाबाद-हसनपुर लुहारी के बीच नागल पुलिया के पास अनुज को ग्राम बलवाखेडी निवासी युवकों ने रोक लिया तथा अनुज को मारना पीटना शुरू कर दिय...