अमरोहा, मई 12 -- जिम करके घर लौट रहे युवक पर रास्ते में खड़े हमलावरों ने चाकू से हमला कर दिया। युवक बुरी तरह घायल हो गया। पुरानी रंजिश में वारदात को अंजाम दिए जाने की बात कही जा रही है। कोतवाली में तहरीर दी गई है। घायल को सीएचसी में भर्ती कराया गया है। नगर के मोहल्ला वाल्मीकि बस्ती निवासी महेंद्र पंवार का बेटा नमन पंवार शनिवार की देर रात जिम करके घर लौट रहा था। जैसे ही वह नगर के सुखदेवी इंटर कॉलेज के निकट पहुंचा तो आरोप के मुताबिक पहले से रास्ते में खड़े कई युवकों ने चाकू से हमला बोल दिया। हमले में नमन बुरी तरह घायल हो गया। वह जैसे-तैसे अपने घर पहुंचा। आनन-फानन में परिजन घायल को लेकर कोतवाली पहुंचे और आरोपियों के खिलाफ नामजद तहरीर दी। पुलिस ने घायल को मेडिकल के लिए सीएचसी भेज दिया, जहां उसका उपचार किया गया। कस्बा इंचार्ज संदीप पंवार ने बत...