अररिया, मई 12 -- जोकीहाट(ए.सं.)। प्रखंड क्षेत्र विभिन्न विद्यालयों में लगाये गये जीम उपकरण की गुणवत्ता पर बीएम राहे इंसानियत फाउंडेशन के अबुजर आलम द्वारा सवाल उठाया गया है। इस योजना में रूपये की बड़े पैमाने पर घालमेल करने का आरोप लगाया गया है। इस मामले की शिकायत मिलने पर जिला पंचायती राज पदाधिकारी ने संज्ञान लेते हुए दो सदस्यीय जांच टीम गठन कर दिया है। जांच कमिटी में वरीय उप समाहर्ता चंद्रशेखर यादव व सहायक अभियंता भवन प्रमंडल शामिल हैं। टीम के सदस्यों को पूरे मामले की स्थलीय जांच कर जल्द ही रिपोर्ट सुपूर्द करने का निर्देश दिया गया है। आवेदन में खुलासा किया गया है कि जीम उपकरण के कुल 17 योजनाएं चलाई गई है। प्रति एक योजना में पांच लाख रूपये की लागत लगा है। इधर प्रमुख खुर्शीदा ने आरोपों को निराधार बताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से ए...