नोएडा, नवम्बर 25 -- ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में मंगलवार को बुखार टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ हुआ। मुख्यातिथि भारत सरकार की स्वास्थ्य सेवा महानिदेशक डा. सुनीता शर्मा ने जिम्स में पीत ज्वर टीकाकरण केंद्र का शुभारंभ किया। उन्होंने कहा कि यह वैश्विक स्वास्थ्य आवश्यकताओं को पूरा करने, सुरक्षित अंतरराष्ट्रीय यात्रा को बढ़ावा देने और संचारी रोगों के प्रसार को रोकने के लिए जिम्स की प्रतिबद्धता का प्रमाण है। निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने कहा कि नया बुखार टीकाकरण केंद्र न केवल ग्रेटर नोएडा के निवासियों बल्कि आसपास के जिलों की जरूरतों को भी पूरा करेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...