नोएडा, नवम्बर 20 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में गुरुवार से मोतियाबिंद का आपरेशन निशुल्क कर दिया गया है। इससे मरीजों को काफी सुविधा मिलेगी और उनकी जेब पर असर नहीं पड़ेगा। वहीं, संस्थान में बेहतर चिकित्सीय सुविधा के लिए ईएसआईसी से भी समझौता किया है। निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया कि मरीजों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए विशेष प्रयास किए गए, जो सफल भी हुए। अब मरीज यहां पर निशुल्क आपरेशन करा सकेंगे। इससे मरीजों को निजी अस्पतालों की लूट से राहत मिलेगी। इसके अलावा जिम्स आने वाले मरीजों को सस्ती और बेहतर सुविधा व उपचार देने के लिए ईएसआइसी से एमओयू किया गया है। ईएसआइसी की डायरेक्टर मेडिकल डॉ. सविता भाटिया ने माडर्न, कुशल और पेशेंट-सेंट्रिक हेल्थकेयर सर्विस देने में जिम...