नोएडा, अगस्त 25 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान में नेशनल हेल्थ अथारिटी (एनएचए) ने पैनल में शामिल सुविधाओं में क्यूआर-कोड आधारित समाधान स्कैन व भुगतान माड्यूल पेश किया है। मरीज क्यूआर कोड को स्कैन कर आभा के भुगतान देख सकें और ओपीडी, लैब या फार्मेसी जैसी सेवाओं के लिए लाभ उठा सकें। जिम्स की इस व्यवस्था से मरीजों को भुगतान करने के लिए अब लाइन में नहीं लगना पड़ेगा। उन्हें भुगतान की कतारों से बचने और डायग्नोस्टिक टेस्ट, दवाइयां और ओपीडी पंजीकरण जैसी सेवाओं का लाभ उठाने के लिए पीएचआर एप्लिकेशन का उपयोग करके सीधे डिजिटल भुगतान करने की सुविधा मिल सकेगी। सफल भुगतान के बाद भुगतान की पुष्टि की डिजिटल रसीद का उपयोग करके, उपयोगकर्ता सीधे सेवाओं का लाभ ले सकेगा। निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. आरके सिंह ने बताया कि जिम्स देश में ए...