नोएडा, नवम्बर 3 -- ग्रेटर नोएडा। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में विद्या सेतु के तहत 8 नवंबर से कार्डियोपल्मोनरी जीवन रक्षक प्रशिक्षण के बैच का शुभारंभ कर रहा है। इस मौके पर कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। बैच का शुभारंभ भारतीय पुनर्जीवन परिषद संघ के सहयोग से किया जा रहा है। यह प्रशिक्षण पहल, इच्छुक स्वास्थ्य सेवा पेशेवरों को आवश्यक जीवन रक्षक कौशल और व्यावहारिक ज्ञान से लैस करने के लिए डिजाइन की गई है। सभी स्वास्थ्य सेवा संकाय, नर्सिंग और पैरामेडिकल कर्मचारियों को आवश्यक सेवाएं प्रदान करेगा। जिम्स निदेशक बिग्रेडियर डा. राकेश गुप्ता ने कहा कि एनेस्थीसिया विभाग के तत्वावधान में आयोजित यह प्रशिक्षण युवाओं के लिए करियर के अवसरों को बढ़ाने पर केंद्रित है। उत्तर प्रदेश और उसके बाहर आपातकालीन प्रतिक्रिया बुनियादी ढांचे को भी मजबूत करता है...