नोएडा, जून 13 -- ग्रेटर नोएडा। जिम्स में शुक्रवार को सर्जन सप्ताह का आयोजन किया गया। इस दौरान सर्जन के योगदान और स्वास्थ्य सेवा में उनकी भूमिका को देखते हुए पोस्टर प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसका उद्देश्य शल्य चिकित्सा सुरक्षा के बारे में जागरूकता बढ़ाना और जीवन बचाने में सर्जनों के समर्पण और विशेषज्ञता को पहचानना था। सर्जरी, बाल चिकित्सा और सामान्य सर्जरी के प्रोफेसर मेजर जनरल डॉ. रवि काले ने युद्ध सर्जरी में प्रगति पर प्रकाश डाला। पोस्टर प्रतियोगिता के विजेताओं को पुरस्कृत किया गया। निदेशक डॉ. ब्रिगेडियर राकेश कुमार गुप्ता ने सर्जन चिकित्सकों की सराहना करते हुए उनकी भूमिका पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...