नोएडा, अगस्त 7 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में आंखों (कॉर्निया) रोगियों के लिए अच्छी खबर है। अब उन्हें महंगे इलाज के लिए दिल्ली या मेरठ नहीं जाना पड़ेगा। संस्थान में ही कॉर्निया पुनर्प्राप्ति केंद्र शुरू किया जाएगा। इसके लिए शासन से मंजूरी मिल गई है। जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. आरके गुप्ता ने बताया कि कॉर्निया यानी आंख की पारदर्शी परत से संबंधित बीमारियों का इलाज अब स्थानीय स्तर पर किफायती दामों और बेहतर सुविधाओं के साथ उपलब्ध हो सकेगा। इससे गौतमबुद्ध नगर के अलावा गाजियाबाद, बुलंदशहर, हापुड़, अलीगढ़ और आसपास के जिलों के मरीजों को भी फायदा मिलेगा। अभी तक संस्थान में इस बीमारी के इलाज की सुविधा नहीं थी। मरीजों को निजी अस्पतालों का रुख करना पड़ता था, जिसका असर उनकी जेब पर पड़ता था। अस्पताल में कॉ...