नोएडा, अप्रैल 28 -- ग्रेटर नोएडा, वरिष्ठ संवाददाता। राजकीय आयुर्विज्ञान संस्थान (जिम्स) में भर्ती मरीजों के तीमारदारों के भरपेट भोजन के लिए धन्वन्तरि अन्नपूर्णा केंद्र बनाया गया है। डीएम मनीष कुमार वर्मा ने इसका शुभारंभ किया। यहां पर मात्र 10 रुपये में स्वच्छ एवं पौष्टिक भोजन उपलब्ध होगा। आर्थिक रूप से कमजोर तीमारदारों को निशुल्क भोजन भी प्रदान किया जाएगा। संस्थान के निदेशक ब्रिगेडियर (डॉ.) आरके गुप्ता ने बताया कि अब तक मरीजों के लिए अस्पताल में भोजन की व्यवस्था थी। तीमारदारों के लिए यह सुविधा नहीं थी। संस्थान परिसर में धन्वन्तरि सेवा न्यास की ओर से अन्नपूर्णा केंद्र की शुरुआत की गई है। केंद्र के संचालक प्रणब शर्मा ने बताया कि प्रतिदिन सुबह 11 बजे से तीमारदारों के लिए भोजन की व्यवस्था संचालित होगी। उनको पौष्टिक भोजन मिलेगा। केंद्र के शुभा...