नोएडा, जनवरी 20 -- ग्रेटर नोएडा। जिम्स के विद्या सेतु में आईसीयू प्राइम केयर कोर्स का दूसरा बैच संपन्न हुआ। यह एक व्यापक तीन महीने का ट्रेनिंग प्रोग्राम है, जिसे हेल्थकेयर प्रोफेशनल्स के लिए क्रिटिकल केयर ज्ञान और प्रैक्टिकल स्किल्स को बेहतर बनाने के लिए डिजाइन किया गया है। प्रशिक्षण प्राप्त किए छह छात्रों को संस्थान की ओर से प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कार्यक्रम में थ्योरी सेशन, क्लिनिकल अनुभव और स्किल लैब ट्रेनिंग के मिश्रण के साथ तीन महीने का प्रशिक्षण दिया गया। सीएमएस डा. सौरभ श्रीवास्तव ने प्रतिभागियों को बधाई दी और हेल्थकेयर डिलीवरी सिस्टम को मजबूत करने में ऐसे ट्रेनिंग कार्यक्रमों के महत्व पर प्रकाश डाला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...