गोरखपुर, नवम्बर 25 -- गोरखपुर। बिजली निगम के चौरीचौरा डिवीजन में तैनात कार्यकारी सहायक के कार्य मुक्त होने के पांच माह बाद भी डिवीजन से तनख्वाह दी जा रही है। मुख्य अभियंता ने मामले की जांच अधीक्षण अभियंता ग्रामीण द्वितीय को सौंपी है। जांच में दोषी अभियंता से कार्यकारी सहायक के पांच माह की तनख्वाह की वसूली की जाएगी। चौरी चौरा डिवीजन में तैनात एक कार्यकारी सहायक को 29 जून 2024 को मुख्य अभियंता ने अधीक्षण अभियंता शहर के कार्यालय में स्थानांतरित किया था। लेकिन, चौरीचौरा डिवीजन के अधिशासी अभियंता सुनील कुमार ने कार्यकारी सहायक को करीब एक वर्ष बाद 1 मई 2025 को कार्यमुक्त करने का आदेश जारी किया। इसके बाद भी कार्यकारी सहायक पांच माह तक उसी डिवीजन जमा रहा और तनख्वाह लेता रहा। इस मामले को 'हिंदुस्तान' ने अपने 22 नवंबर के अंक में प्रकाशित किया था। ज...