अंबेडकर नगर, अगस्त 6 -- हिन्दुस्तान पड़ताल भीटी तहसील क्षेत्र में खनन पर प्रतिबंध है बेअसर विभाग के ही संरक्षण में अवैध खनन करने का आरोप भीटी, संवाददाता। स्थानीय तहसील क्षेत्र में एक बार फिर खनन माफिया सक्रिय हो गए हैं। सालों से बंद खनन फिर जोरों से होने लगा है। क्षेत्र में खनन पर लगा प्रतिबंध बेअसर हो गया है। माफिया खनन विभाग और पुलिस से सांठगांठ कर बेधड़क खनन कर रहे हैं। भीटी तहसील क्षेत्र में पुलिस तथा खनन विभाग के अधिकारियों की उदासीनता से अवैध खनन का खेल खेला जा रहा है। इसमें किसानों को खनन में मिली छूट का आड़ लिया जा रहा है। खेतों को समतल करने और व्यक्तिगत काम के नाम पर खेतों में मिट्टी की खुदाई हो रही है। अवैध खनन करने वाले माफिया किसानों की छूट की आड़ में ट्राली के बजाय ट्रालों में मिट्टी का खनन कर रहे हैं। क्षेत्र के विजयवाड़ा, जैतपुर...