गंगापार, नवम्बर 22 -- श्री साई कॉलेज ऑफ फार्मेसी उपरदहा में आयोजित चार दिवसीय वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता एवं राष्ट्रीय फार्मेसी सप्ताह का समापन शनिवार को संपन्न हुआ। पूरे परिसर में छात्रों की ऊर्जा, प्रतियोगी भावना और सामूहिक सहयोग का अद्भुत प्रदर्शन देखने को मिला। मुख्य अतिथि एवं फार्मेसी डायरेक्टर डॉ. सुनील सिंह ने इस वर्ष की थीम पर कहा कि दवा, स्वास्थ्य जागरूकता और खेल का समन्वय विद्यार्थियों के संपूर्ण विकास का महत्वपूर्ण हिस्सा है। उन्होंने छात्रों को जागरूक नागरिक और जिम्मेदार फार्मासिस्ट बनने की प्रेरणा दी। चार दिनों तक चले खेल मुकाबलों में छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया। प्रमुख परिणाम में वॉलीबाल प्रतियोगिता बी.फार्मा तृतीय वर्ष ने रोमांचक मुकाबले में द्वितीय वर्ष को दो एक सेट से पराजित किया। कब...