रांची, फरवरी 23 -- रांची, विशेष संवाददाता। राज्य के 72 डीएवी स्कूलों में झारखंड राज्य विधिक सेवा प्राधिकार (झालसा) ने रविवार को लीगल लिट्रेसी क्लब की शुरुआत की। झालसा के कार्यपालक अध्यक्ष जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद और जस्टिस प्रदीप कुमार श्रीवास्तव ने न्याय सदन डोरंडा से इसका वर्चुअल उद्घाटन किया। उन्होंने प्रोजेक्ट सुरक्षा को भी लांच किया। इस अवसर पर जस्टिस सुजीत नारायण प्रसाद ने कहा कि झारखंड के सभी 72 डीएवी स्कूलों में विधिक साक्षरता क्लब से राज्य में विधिक जागरुकता अभियान को और बल मिलेगा। इससे छात्रों को जिम्मेदार नागरिक बनने और समाज के लिए सार्थक योगदान देने का सशक्त मंच मिलेगा। छात्र सामूहिक रूप से विधिक जागरुकता फैलाने में सहयोग भी करेंगे। स्कूलों में लीगल लिट्रेसी क्लब की स्थापना राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकार (नालसा) का उद्देश्य ...