बदायूं, जून 17 -- सद्भावना मंच की विचार गोष्ठी एक अस्पताल प्रांगण में हुयी। शुभारंभ करते हुये डॉ. इत्तेहाद आलम ने कहा कि हमें एक जिम्मेदार नागरिक के तौर पर जीवन यापन करने की जरूरत है। भूराज सिंह ने कहा पारिवारिक कलह का मुख्य कारण अहंकार है। सबीहा ने कहा जहां परस्पर आदर सम्मान नहीं होता वहीं पारिवारिक कलह होती है। एक दूसरे को महत्व देने की जरूरत है। इस्लामियां इंटर कालेज के पूर्व प्रधानाचार्य खिजर अहमद ने कहा कि परिवार में संतुलन बनाने की जरूरत है। शीबा खान ने कहा कि दूसरों की समस्या को समझने की जरूरत है। सौरभ सक्सेना ने कहा परस्पर संवाद बढ़ाने जरूरत है। सतेंद्र पाल ने कहा पति-पत्नी को एक दूसरे का वफादार होना चाहिए। मोहम्मद उमर फारूक को एएमयू में सलेक्ट होने पर व नीट परीक्षा उत्तीर्ण करने पर उमैर नाजिम, अब्दुल्ला नाजिम को नेट जेआरएफ उत्तीर...