बलरामपुर, जून 27 -- तुलसीपुर, संवाददाता। बढ़नी बौद्ध परिपथ स्थित ग्राम पंचायत पुरुषोत्तमपुर में सड़क किनारे कूड़े-कचरे की समस्या विकराल रूप ले चुकी है। गांव के मुख्य सड़क किनारे कचरे का ढेर लगा हुआ है। एक होटल से निकलने वाला कचरे की समस्या को और बढ़ा रहा है। सड़क से आने और जाने वाले लोगों को दुर्गंध के चलते नाक पर रुमाल लगाना पड़ता है। बावजूद इसके ग्राम प्रधान इस गंदगी को साफ कराने को लेकर कोई ठोस कदम नहीं उठा रहे। होटल से निकलने वाला खाद्य अपशिष्ट, प्लास्टिक, पत्तल और बोतलें सीधे सड़क के किनारे फेंकी जा रही हैं। कचरे से फैली बदबू से लोग परेशान हैं। नलों में गिरा कचरा जल प्रदूषण का कारण बन रहा है। स्थानीय निवासी राम विलास यादव ने बताया कि बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी होती है। मच्छरों की संख्या बढ़ गई है। सट्टा देवी ने बताया कि ग्राम प्रधान के ...