पीलीभीत, जनवरी 3 -- पीलीभीत। जिले में ग्राम पंचायत सचिवालयों में रंगत बढ़ाने की तैयारी कर ली गई है। ताकि गांव देहात की छोटी छोटी शिकायतें या समस्याएं वहीं स्थानीय स्तर पर निपटाई जा सकें। यही नहीं महिला समूहों की महिलाओं के लिए यह पंचायत सचिवालय दफ्तर सरीखे विकसित करने को कहा गया है। सीडीओ ने बताया कि नए साल में यह नवाचार नारी सशक्तीकरण और समस्याओं को दूर कराने के लिए प्रभावी रहेगा। पिछले दिनों डीएम ज्ञानेंद्र सिंह ने सौ संकुल स्तरीय संघ (सीएलएफ) पूरनपुर में शुरू कराए थे। इससे पहले बिलसंडा क्षेत्र में प्रभावी व्यवस्था बनाई गई थी। अब कम से कम पांच स्वयं सहायता समूहों से मिल कर बनने वाले ग्राम संगठन और सीएलएल की महिलाओं को प्रोत्साहित करने की कार्ययोजना तैया कर ली गई है। इसके अंतर्गत पंचायत सचिवालयों में फर्नीचर और अन्य संसाधन मुहैया कराए जा...