गंगापार, सितम्बर 27 -- शासन के निर्देश का कितना अनुपालन हो रहा है, यह शनिवार को थाने में आयोजित समाधान दिवस में साफ-साफ दिखाई पड़ा। उप निरीक्षक मनीष जायसवाल व एक लेखपाल को छोड़कर अन्य कोई संबधित अधिकारी व कर्मचारी नहीं दिखा। एसीपी संत प्रसाद उपाध्याय अपने कार्यालय में जन सुनवाई व कार्य निबटाने में जुटे रहे। एसडीएम मेजा तहसील के सभागार में फार्मर रजिस्ट्री के काम में जुटे रहे। भुस्का गांव से पहुंचे भगवन्ती देवी पीजी कालेज के प्रबंधक संतलाल सिंह यादव प्रधानाचार्य सुब्बालाल सिंह के साथ किसी काम से समाधान दिवस में मौके पर किसी अधिकारी के उपस्थित न होने पर जानकारी कर लैाट गए। सोनवर्षा गांव से पहुंचे अरविन्द कुमार ने बताया कि सलैया गांव में उनकी जमीन है, इस जमीन को उसने रमेश कुमार आदिवासी को बायनामा कर रखा है, दो लाख को उसने चेक दिया जो फर्जी है।...