पिथौरागढ़, दिसम्बर 12 -- पिथौरागढ़। क्वारबन में मोटर पुल निर्माण की मांग को लेकर ग्रामीणों का आंदोलन जारी है। धरने पर बैठे बुजुर्गों ने कहा कि घर तक रोड पहुंचने का सपना आज तक पूरा नहीं हो पाया है, आने वाली पीढ़ी को सड़क सुविधा का लाभ मिले इसके लिए आंदोलन में पहुंच रहे हैं। शुक्रवार को नगर के टकाना स्थित रामलीला मैदान में क्वारबन में पुल निर्माण की मांग को लेकर पांचवे दिन बुजुर्ग, युवा धरने पर बैठे। विधायक मयूख महर भी ग्रामीणों के साथ धरने में डटे रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...