पिथौरागढ़, दिसम्बर 1 -- पिथौरागढ़। अखिल भारतीय समानता मंच ने समाज को बांटने वाला बयान देने पर मध्य प्रदेश कैडर के आइएएस अफसर संतोष वर्मा के खिलाफ आक्रोश जताया है। सोमवार को मंच के अनिल चंद ने डीएम के माध्यम से प्रधानमंत्री को पत्र भेजकर आईएएस अधिकारी के खिलाफ कडी कार्रवाई की मांग उठाई है। अनिल ने कहा कि संतोष वर्मा की दिया गया बयान महिलाओं का अपमान है, ऐसे अधिकारी को सरकारी सेवा से बर्खास्त करना चाहिए। अधिकारी ने तुच्छ मानसिकता का परिचय दिया है। उन्होंने जाति के आधार पर आरक्षण खत्म करने,एससीएसटी एक्ट को खत्म कर उसका दुरुपयोग करने व रिटायरमेंट की उम्र 55 साल करने की मांग की। प्रधानमंत्री से सरकारी कर्मचारी व अधिकारियों व नेताओं के बच्चों को सरकारी स्कूल में पढाने की अनिवार्यता,पलायन व डेमोक्रेसी बदलाव को लेकर जमीन की खरीद फरोख्त रोकने की म...