कौशाम्बी, नवम्बर 10 -- अटसराय, हिन्दुस्तान संवाद। ग्राम सभा परास के मजरा नूरपुर में बना सामुदायिक शौचालय का बोरवेल कई महीनों से खराब पड़ा था। पानी के अभाव में ग्रामीण सामुदायिक शौचालय का उपभोग न करते हुए खुले में शौच जाने को मजबूर थे। इससे ग्रामीणों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा था। इस समस्या को आपके अपने हिन्दुस्तान अखबार ने प्रमुखता से 30 अक्तूबर के अंक में प्रकाशित किया। खबर का असर रहा कि जिम्मेदार हरकत में आये और बोरवेल को दुरुस्त करा दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...