बस्ती, अगस्त 27 -- कोहराएं, हिन्दुस्तान संवाद। ग्रामीण क्षेत्रों में मजदूरों को गांव में रोजगार मिले। मजदूरों को गांव से दूर शहर जाकर मजदूरी नहीं करना पड़े। इसके लिए सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना का संचालन कर रही है। इसके उलट जिम्मेदारों के लापरवाही से सरकारी योजना परसरामपुर क्षेत्र भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही है। परसरामपुर ब्लॉक के सलेमपुर पाण्डेय व नागपुर टिकैत ग्राम पंचायत में मनरेगा भुगतान में बड़े पैमाने पर गड़बड़ी की शिकायत हुई है। मनरेगा में मजदूरी करने वाले मजदूरों को मजदूरी का भुगतान मिले या नहीं, इस तरफ जिम्मेदारों को चिंता नहीं है। क्षेत्र के सलेमपुर पाण्डेय ग्राम पंचायत के ग्राम प्रधान की शिकायत हुई है। आरोप है कि प्रधान के पत्नी के खाते में मार्च 2020 से मई 2025 के बीच 30 बार मनरेगा मजदूरी का भुगतान किया...