गंगापार, फरवरी 17 -- विकास खंड करछना के रोकड़ी गांव में जिम्मेदार लोगों द्वारा विद्युत पोल पर सोलर लाइट लगवाने के लिए लाखों रुपये निकलवाने के बाद अभी तक लाइट नहीं लगवाई गई। इसी तरह गांव के विकास कार्य में रिबोर, नाली, खडंजा जैसे जरूरी कार्यो में भी अनियमितता की गई है। ग्राम पंचायत सदस्य सोनू कुमार ने विकास कार्यो को लेकर जिम्मेदार पर अनियमितता का आरोप लगाते हुए जिला पंचायत राज अधिकारी से इसकी शिकायत करते हुए जांच कराकर भ्रष्टाचार की जांच कराने और इसमें लिप्त जिम्मेदारों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...