सिद्धार्थ, मई 24 -- सिद्धार्थनगर, हिटी। शासन के निर्देश पर नेपाल सीमा से दस किमी के दायरे में आने वाले अवैध कब्जों को खाली कराने का निर्देश दिया गया है। नौगढ़ तहसील के बर्डपुर नंबर पांच में खलिहान की जमीन पर बने मदरसा को वहां के लोगों ने खुद हटा दिया। इटवा तहसील के सिकंदरपुर में अवैध कब्जा को प्रशासन ने बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया। बर्डपुर नंबर पांच में खलिहान के नाम से दर्ज जमीन पर मदरसा बना था। शासन ने निर्देश दिया था कि भारत-नेपाल सीमा से दस किमी के दायरे में हुए अवैध कब्जों को हटाए जाने का निर्देश दिया था। शासन के निर्देश के बाद प्रशासन ने सर्वे कराकर ऐसे अवैध कब्जों को चिन्हित कर लिया था। अब उन्हें तोड़ा जा रहा है। कुछ को तो प्रशासन ने बुलडोजर लगाकर ध्वस्त कर दिया लेकिन अब जिम्मेदार खुद से ही ध्वस्त कर ले रहे हैं। बर्डपुर नंबर पांच में ख...