मिर्जापुर, अगस्त 31 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। जमालपुर-रामपुर संपर्क मार्ग पर करजी-हसौली गांव के पास पिछले दिनों आई बाढ़ के दौरान ध्वस्त संपर्क मार्ग की रविवार की शाम मरम्मत कर ग्रामीणों ने सिंचाई विभाग को आईना दिखाने में सफल रहे। अब इस मार्ग से बाइक व साइकिल चालक का आवागमन शुरु हो गया। ग्रामीणों के सामूहिक सहयोग से इस मार्ग की मरम्मत कराई गई। दो पहिया वाहनों के आनेजाने के लायक संपर्क मार्ग बनाने के बाद अपने की खुशी का इजहार किया। गड़ई नदी के जलप्लावन के दौरान सड़क कट गई थी। बाढ़ समाप्त होने के एक सप्ताह बीत गए लेकिन सिंचाई विभाग के जिम्मेदार ग्रामीणों को हो रही समस्या से बेफिक्र तंद्रा में चले गए। दिन में तो इधर-उधर से निकल भी जाते लेकिन रातबीरात संकट के समय बड़ी समस्या हो रही थी। सिंचाई विभाग की ओर ग्रामीण टकटकी लगाए थे कि आज नहीं क...