कुशीनगर, जून 23 -- कुशीनगर, हिटी। सरकार गांवों को स्वच्छ व सुंदर बनाने के साथ ही शहरों जैसी व्यवस्था उपलब्ध कराने के लिये पानी की तरह रुपये बहा रही है। वहीं गांव में जिम्मेदारों के ध्यान नहीं देने से तमाम योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को नहीं मिल पा रहा है। ग्राम पंचायत सलेमगढ़ में लाखों रुपये खर्च कर बना आरआरसी सेंटर व जैविक खाद बनाने के लिये भवन तैयार किया गया है लेकिन जिम्मेदारों ने उसे आजकत क्रियाशील बनाने के लिये कोई पहल नहीं किया। इससे सभी व्यवस्था होने के बाद भी ये भवन बेकार पड़े हैं। सेवरही ब्लॉक क्षेत्र में लगभग तीन दर्जन से अधिक गांवों में कूड़ा प्रबंधन केंद्र के भवन बनकर तैयार हैं, जिसकी रंगाई पुताई करा कर चकाचक व सुंदर बना दिया गया है। वहीं कूड़ा उठाने के लिये ई-रिक्सा आदि की भी व्यवस्था है। लेकिन गांव या ब्लॉक के जिम्मेदार अभी तक ...