लखीमपुरखीरी, सितम्बर 29 -- रविवार को हुए सड़क हादसे के पीछे स्पीड के साथ ही जिम्मेदारों की लापरवाही भी सामने आ रही है। फोर लेन पर एक लेन बंदकर सड़क पर लेयर डाली जा रही थी। एक ओर संकेतक लगे थे। जबकि दूसरी ओर कोई बोर्ड नहीं था। जिससे तेज स्पीड वैन और बस आमने सामने आ गई। जब तक ड्राइवर कुछ समझ पाते, दोनों वाहन टकरा चुके थे। हादसा जोरदार था तो वैन के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार छह लोगों की मौत हो गई। वैन में चालक और बच्चों समेत 15 लोग सवार थे। सीतापुर फोरलेन पर मरम्मत का काम कई दिनों से चल रहा था। यह काम मरखापुर से होते हुए ओयल कस्बे तक आ गया है। इस वजह से जिस लेन पर काम हो रहा था, उसको बंद कर दिया था। यह लेन बंद होने जो वाहन लखीमपुर से सीतापुर जा रहे थे। उनको सुंसी मोड़ के पास उल्टी साइड चलना पड़ रहा था। वही हादसे की वजह बनी। जिस वैन में मृतक और ...