गिरडीह, अप्रैल 29 -- गिरिडीह। जिले में पैथोलॉजी लैब तो मात्र 20 ही पंजीकृत हैं, लेकिन कलेक्शन सेंटर के नाम पर अवैध पैथोलॉजी का मकड़जाल फैला हुआ है। इसकी आड़ में धड़ल्ले से पैथोलॉजी का संचालन किया जा रहा है। जिला मुख्यालय में ही जगह-जगह पैथोलॉजी खुले हैं और इनकी संख्या में तेजी से इजाफा होता जा रहा है। बिना रजिस्ट्रेशन व अधिकृत मान्यता न होने के बावजूद संचालित हो रहे पैथोलॉजी लैबों की जानकारी हालांकि जिला स्वास्थ्य विभाग को भी है, लेकिन इसके लिए जिम्मेदार कार्रवाई नहीं कर रहे हैं। माना जा रहा है कि विभाग की सुस्ती के चलते जिलेभर में करीब 400 अवैध पैथोलॉजी और कलेक्शन सेंटर का धंधा तेजी से फल-फूल रहा है। सिर्फ शहर में 40 से 50 सेंटर धड़ल्ले से संचालित है, जबकि पंजीकृत मात्र चार है। लोगों का कहना है कि अवैध पैथोलॉजी के संचालन के पीछे स्वास्थ्...