हल्द्वानी, अक्टूबर 29 -- हल्द्वानी, संवाददाता। देश के लिए शहीद हुए सैनिकों की याद में हल्द्वानी में बनाया पार्क लगातार बदहाल हो रहा है। यहां रखे विरता के प्रतीक टैंक और एयरक्राफ्ट रखरखाव की कमी से लगातार खस्ताहाल हो रहे है। वहीं हर दिन यहां सफाई होना भी मुश्किल बना रहता है। इस वजह से नगर निगम की कार्यप्रणाली पर सवाल उठ रहे है। देश की सीमा की रक्षा करते हुए हर साल सैनिक अपने प्राण न्यौछावर करते हैं। देश के लिए कुर्बानी देने में उत्तराखंड के सैनिकों अग्रिम पंक्ति में शुमार रहते हैं। उनके बलिदान को याद करने के लिए हल्द्वानी में नैनीताल रोड में शहीद पार्क बनाया गया है। यहां लोगों को सेना के गौरव की जानकारी देने के लिए टैंक और एयरक्राफ्ट भी लगाए गए हैं। इसके रखरखाव की जिम्मेदारी नगर निगम की है। वहीं इसकी स्थिति लगातार बदहाल हो रही है। पार्क मे...